हिंद राष्ट्र को जोड़ती हिन्दी

हिंद राष्ट्र को जोड़ती हिन्दी

Hindi day, Hindi divas, national language of India, hindi

भाव को स्पष्ट करे वो भाषा है। राष्ट्र भाषा एक अनदेखा सूत्र है जो पूरे राष्ट्र को जोड़ती है । हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। सभी को हिन्दी दिवस की बहुत बधाई।

 

इसे आप समय की या विधि की बलिहारी ही समझे, आज गूगल किया तो पता चला कि आज भारतवर्ष, की जहा राष्ट्रभाषा हिंदी हैं, ४३.६ % लोग ही हिंदी को अपने रोजबारोज के व्यवहार में उपयोग करते है। वैसे भारत में, अधिकारिक तौर से, तकरीबन २२ भाषाएं हैं। मैं लिख रहा हूं परंतु मुझे इस बात का खेद है कि मैं भी अंग्रेजी को ही ज्यादा प्रधानता देता हुं।

खेर भाषा एक माध्यम है। गूंगे लोग भी अपनी बात एक दूसरे को समझा देते हैं और एक नवजात शिशु भी अपनी माँ से कुछ बात तो कर ही लेता है।

धन्यवाद।।

डॉ चिराग गोराडिया एमडी आयुर्वेद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *